सेना की वर्दी पहन करने देश की सेवा करने की कसम खानी थी, लेकिन फर्जीवाड़ा करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।सेना की सिविल भर्ती के इंटरव्यू में छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सेना की प्रैक्टिकल और इंटरव्यू की परीक्षा में धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली को सूबेदार प्रकाश लाल ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को बंगाल अभियंता समूह एवं केंद्र में सिविल भर्ती के इंटरव्यू की परीक्षा थी। परीक्षा के लिए दस्तावेज चेक किए गए।
अतुल पुत्र रामतीर्थ राठौर, निवासी छारवाग रामनगर चंदवार फिरोजाबाद यूपी, अनूप पुत्र सुक्रमपाल, निवासी गोहाना बरोदा सोनीपत हरियाणा, अंशुल कुमार पुत्र उजागर सिंह, निवासी सिकहरा अलहदादपुर फिरोजाबाद यूपी, साहिल फोगाट पुत्र सुखबीर सिंह, निवासी दादरी भिवानी हरियाणा, राहुल पुत्र शिशपाल, निवासी बादशाहपुर बास हिसार हरियाणा और विमल कुमार पुत्र हरिश्याम निवासी सिकहरा हरदास पोस्ट अलहदादपुर फिरोजाबाद यूपी को पकड़ा गया, जिनकी लिखित परीक्षा में कोई और शामिल था।
परीक्षा में धांधली की आर्मी इंटेलीजेंस कर रही जांच
सेना की लिखित परीक्षा में धांधली में शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए अब आर्मी की इंटेलिजेंस ने भी जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आर्मी की इंटेलीजेंस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। दोनों संयुक्त रूप से मामले की जांच करेंगे। लिखित परीक्षा कोई और दे रहा है, जबकि प्रैक्टिकल और इंटरव्यू में कोई और पहुंच रहा है। अब तक तेरह आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।