पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) के पश्चिमी छोर पर स्थित वेस्ट केबिन के समीप बुधवार की सुबह मुंबई मेल हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। अप लाइन की पर गुजर रही ट्रेन के पास खड़े सफाई में लगे कर्मचारी को पटरी चटकी दिखी।
सफाईकर्मी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद रेल पटरी को मरम्मत कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
पीडीडीयू जंक्शन पर हावड़ा से सीएसटी जा रही अप की मुंबई मेल बुधवार की सुबह 10-10 मिनट पर पहुंची। निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही आगे के लिए रवाना होकर वेस्ट केबिन के समीप पहुंची। वहां सफाईकर्मी का सुपरवाइजर सोनू चौबे ने देखा कि पटरी चटकी हुई है।
हादसे की आशंका को देखते हुए शोर मचाकर ट्रेन को रुकवा दिया। इसके बाद लोको पायलट को भी बताया कि रेल पटरी चटक गई है। लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन पर दी तो खलबली मच गई। आनन फानन में विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।