दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दो बदमाश बाइक से भागते दिखाई दे रहे हैं, जिनके पीछे कुछ लोग चोर-चोर कहकर चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। इसी बीच, सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने बहादुरी दिखते हुए गेट बंद कर दिया। इसके चलते उनकी बाइक गेट से टकराकर गिर गई। इसके बाद एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, जबिक दूसरे को वहां मौजूद लोगों से दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो कालकाजी एक्सटेंशन स्थित एवरेस्ट अपार्टमेंट सोसाइटी का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोसाइटी में एक घर में निर्माण कार्य चल रहा है। दोनों बदमाशों को यह जानकारी मिली तो दोनों जिस घर में निर्माण कार्य चल रहा है, वहां अवैध वसूली करने के लिए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी बनकर पहुंचे थे, लेकिन घर के मालिक ने दोनों ने उन दोनों का आईडी कार्ड मांगा। आईडी कार्ड नहीं दिखाने पर घर के मालिक और दोनों बदमाशों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देखकर दोनों बदमाशों ने बाइक स्टार्ट की और वहां से भागने लगे।
दोनों को देख सतर्क हुआ सुरक्षाकर्मी
दोनों बदमाश बाइक से भागते हुए गेट की तरफ पहुंचे, लेकिन दोनों को देखकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गया। इसी दौरान सोसाइटी के कुछ लोग उन दोनों के पीछे शोर मचाते हुए पहुंच गए। लोगों की चोर-चोर की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी ने तुंरत गेट बंद कर दिया। गेट बंद होने के बाद भी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी और बाइक गेट तोड़ कर आगे निकल गई, लेकिन गेट से टकराने के चलते बाइक सवार बदमाश बाइक सहित गिर गए। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने दोनों बदमाशो को लोगों की मदद से दबोच लिया। पकड़ा गया एक बदमाश नागालिग है।
पुलिस दर्ज करेगी केस
वीडियो वायरल होने के बाद मामला गोविंदपुरी थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोसाइटी के लोगों से सम्पर्क किया, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायतकर्ता दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हैं तो पुलिस उचित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों पर कार्रवाई करेगी।