प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Home Minister Narottam Mishra) ने आदेश दिया था कि गरबा पंडाल में प्रवेश करने वाले लोगों की आईडी चेक की जाए। इस निर्देश के बाद सभी गरबा (Garba) पंडाल प्रशासन ने एक-एक व्यक्ति की आईडी चेक कर उन्हें प्रवेश देना शुरू किया था। इसी बीच इंदौर से एक खबर आई कि यहां के पंढरीनाथ गरबा पंडाल में पांच मुस्लिम युवक फर्जी आईडी दिखा कर अंदर घुस गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पंढरीनाथ पुलिस ने पांचो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पंडाल में घुस कर बना रहे थे वीडियो
बजरंग दल ने देखा कि कुछ युवक गरबा कर रही युवतियों का वीडियो बना रहे हैं। वीडियों बना रहे लड़कों से जब पूछताछ की गई तो मामला खुल गया। पता चला कि वो पांचों लड़के फर्जी आईडी दिखाकर पंडाल में घुसे थे और वीडियो बना रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने धारा 151 के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंत्री ने कहा लव जिहाद राष्ट्र के लिए बड़ी मुसीबत था
मामले के सामने आने पर राज्य की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गिरफ्तार किेए गए युवकों के बारे में कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा। लव जिहाद राष्ट्र के लिए एक मुसीबत की तरह था इसलिये कानून बनाना पड़ा। संपूर्ण समाज को जागरूक करने के लिए जरूरी था। गरबा पंडाल में जिसे आना है आईडी दिखाकर आए। पहचान छुपाकर नहीं आए।
परिवार के साथ आने की दी सलाह
मंत्री उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि गरबा पंडालों में जो भी आए अपने परिवार के साथ आए। अपनी मां,बहन,बेटी को साथ लेकर आने की बात भी कही। पंढरीनाथ मामले के दोषियों को दंडित करने की बात भी कही। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद पंडालों की चौकसी बढ़ा दी गई है। अब पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति की आईडी की जांच की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।