महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव कल रोसड़ा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। समस्तीपुर के हसनपुर सीट से अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन के बाद तेजस्वी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।नामांकन के बाद समस्तीपुर के रोसड़ा में रैली होगी।
तेजप्रताप आज समस्तीपुर के लिए रवाना होंगे। तेजस्वी कल समस्तीपुर जाएंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी ने समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। हसनपुर से तेजप्रताप 13 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी बीच आरजेडी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि तेजस्वी यादव भी 14 अक्टूबर को राघोपुर से नामांकन कर सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही तेज प्रताप यादव महुआ छोड़ हसनपुर में रोड शो कर बता दिया था कि अगला चुनाव हम हसनपुर से ही लड़ेंगे।
बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में महुआ से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2015 में राजद का नीतीश कुमार के पार्टी जदयू के साथ गठबंधन था। लेकिन इस बार समीकरण बदलते ही तेज प्रताप ने अपने को महुआ से हटाकर हसनपुर में सेट कर लिया।
सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली, चुनाव अभियान की शुुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत जदयू के सभी अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के प्रचार-प्रसार का संयोजन कर रहे संजय कुमार झा ने सोमवार और मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रविवार को पूछे जाने पर दी।
सोमवार शाम पांच बजे छह जिले के इन 11 विस क्षेत्रों को करेंगे संबोधित
सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर।
13 की सुबह 11 बजे 5 जिलों के 11 विधानसभा की वर्चुअल सभा
मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर।
13 की शाम 4 बजे इन 4 जिलों के 13 विधानसभा की सभा
चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई।