हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भूस्खलन के बाद एक मकान गिरने से चार नाबालिग समेत एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि घटना रविवार रात रोनहाट के निकट खिजवाड़ी गांव में हुई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में ममता (27), उनकी तीन बेटियों अरांग (2), अमीषा (6), इशिता (8) और भतीजी अकांशिका (7) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई तब वे घर के अंदर सो रहे थे। ममता के पति को चोट आई हैं।
कुल्लू में हादसा, सात लोगों की मौत
इससे पहले सूबे के कुल्लू जिले में एक यात्री वाहन (टेम्पो-ट्रैवलर) के खड्ड में गिर जाने से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), वाराणसी के तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतकों में से छह की पहचान सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, ऋषभ राज, अंशिका जैन और आदित्य के रूप में की गई है।
शर्मा ने बताया कि घायलों में हरियाणा निवासी राहुल गोस्वामी, क्षितिजा अग्रवाल, प्रियापाल एवं ईशान गुप्ता, वाहन चालक अजय चौहान, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव सिंह एवं निष्ठा बदोनी, नयी दिल्ली निवासी रुषव, राजस्थान निवासी लक्ष्य और मध्य प्रदेश निवासी जय अग्रवाल शामिल हैं।