हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8:30 बजे एक भीषण दुर्घटना हुई है। एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। 5 घायलों को कुल्लू स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इनमें से 5 का बंजार में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कुल्लू के बंजार क्षेत्र में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक टेंपो ट्रैवलर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 7 लोगों की दुखद मौत हो गई है। इसके अलावा इसमें सवार 11 लोगों के घायल होने का जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक टेंपो ट्रैवलर गड्ढे में जा गिरी। इससे मौके पर 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। ट्रैवलर में कुल 16 लोग सवार थे। इसमें 3 छात्र आईआईटी वाराणसी से हैं। इसमें एक छात्रा और दो छात्र हैं। बाकी अगल-अगल सेक्टर से हैं। कुछ छात्र और कुछ नौकरी करने वाले युवा हैं।
एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि गाड़ी में 16 लोग सवार थे। 7 की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 9 घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने सभी स्थानीय लोगों से अपील की है कि रेस्क्यू में शामिल होकर सहायता करें।