एक प्रेमी ने विवाहिता को खेत में ले जाकर पेट्रोल डाल जिंदा जला दिया। मना करने के बावजूद सहेलियों के साथ घूमने जाना प्रेमी को नागवार गुजरा। आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया। दो अलग अलग जातियों का मामला होने से इलाके में तनाव हो गया। यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवाड़ कस्बे में रविवार दोपहर की है। इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। गांव का मामला होने से यह खबर पुलिस तक पहुंच गई, लेकिन देर शाम को ही चित्तौड़गढ़ मुख्यालय तक पहुंची। विवाहिता ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को दम तोड़ा।
बड़ीसादड़ी डिप्टी नगेंद्र कुमार के मुताबिक विवाहिता ममता गुर्जर अपने ही मायके में खेत पर काम कर रही थी। मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सारणपुरा गांव के रहने वाले प्रेमी दिनेश जाट अपने दोस्तों के साथ वहां आया और ममता पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। सभी आरोपी मौके से भाग निकले। ममता के पिता ने जल रही बेटी की आग बुझाई और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से विवाहिता को उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मरने से पहले विवाहिता के बयान दर्ज किए हैं। विवाहिता ने मरने से पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात कही है। परिवार के लोग इससे इनकार कर रहे हैं।
गुस्साए लोगों ने रास्ता रोका
विवाहिता के मौत होने पर परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवाड़ में रास्ता जाम कर दिया। लोग आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ममता ने अपने बयानों में बताया कि वो सहेलियों के साथ शनिवार को श्रीसंवालिया जी मंदिर गई थी। जो दिनेश जाट को पसंद नहीं था।। इसी बात से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को डिटेन कर लिया गया।