यूपी सरकार के छह महीने महीने पूरे होने पर एक बार फिर सपा ने भाजपा तीखा हमला बोला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर यूपी सरकार की उपलब्धियों के दावों की पोल खोली। अखिलेश यादव ने सरकार के छह महीने पूरे होने पर यूपी परिवहन निगम की बस का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया। जिसमें पुलिसकर्मी सहित कुछ अन्य लोग राज्य परिवहन निगम की बस में धक्का लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने ‘योगी की डंबल इंजन सरकार’ पर तंज कसते हुए कहा, तो जनाब.. ये है उ.प्र. की ‘डबल इंजन’ बस, यहां भाजपा सरकार है मस्त, जनता बेबस।
अखिलेश ने योगी सरकार के उन कामों का जिक्र करते हुए सरकार के दावों को खोखला बताया जिनके पूरा होने की तय समयसीमा बीत गई और वे अब तक शुरु भी नहीं हो पाए। उन्होंने इस बार योगी सरकार के मंत्रियों को ही नहीं, बल्कि अधिकारियों को भी निशाने पर लेते हुए उन पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार में मंत्रियों की तरह अधिकारी भी फर्जी दौरे एवं झूठे वायदों व नकली निरीक्षण के लिए ‘कुख्यात’ हो चुके हैं।
सपा अध्यक्ष ने कन्नौज में इत्र पार्क बनाने की योजना को लेकर योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नवनीत सहगल को आरोपों के घेरे में लेते हुए एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा, योगीजी के निकटस्थ अधिकारी नवनीत सहगल जी बताएं कि आपके द्वारा कन्नौज में जो डेडलाइन डेट दी गई थी, उसका काम शुरू भी हुआ या नहीं? वेलोड्रोम का भी वही हश्र ना हो कहीं? गौरतलब है कि सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग विभाग (एमएसएमई) के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव के रूप में सहगल ने कन्नौज का इत्र पार्क इस साल अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे।
सरकार के छह महीने पूरे होने पर सीएम योगी ने दिखाई 100 फैसलों की सूची
योगी सरकार ने आज सरकार के दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे होने पर इस अवधि में लिये गये 100 प्रमुख फैसलों की सूची जारी कर इसे सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड बताया है। इस सूची में योगी सरकार द्वारा प्रदेश में गोवंश के लिये खतरा बन चुके लंपी वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का दावा भी किया गया है। अखिलेश ने सरकार के इस दावे को खोखला बताते हुए एक अन्य खबर की कतरन सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें बाजारों में घूम रहे लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश की तस्वीर चस्पा की गयी है।
अखिलेश ने योगी के मंत्रियों पर बोला हमला
अखिलेश ने योगी सरकार के मंत्रियों के दावों को भी बड़बोलापन बताते हुए प्रयागराज में उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी के प्रयागराज स्थित घर के बाहर गड्ढायुक्त सड़क की तस्वीर वाली मीडिया रिपोर्ट सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने इस बारे में सपा के एक ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है, भाजपा सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी पूरे प्रदेश में घूम घूम कर विकास के दावे करते हैं, जबकि मंत्री के घर जाने वाली सड़क की दुर्दशा आपके सामने है। कुछ दिन पहले एक और बड़बोले मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर के पास की भी दुर्दशा देखी गई थी। इनके बड़बोलों के विकास के दावों की असलियत यह है।