मध्य प्रदेश के सीधी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में ग्रामीणों ने 6 से 7 लोगों की जमकर पिटाई की है। ग्रामीणों ने गाय ले जा रहे लोगों को सड़क किनारे रोक लिया और उन्हें तालिबानियों की तरह सजा देते हुए बेल्ट और थप्पड़ से उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान पिटाई करने वाले उनके साथ जमकर गाली-गलौच भी करते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र से एक बार फिर मारपीट का वीडियो सामने आया है। हाल ही में जहां गाय और बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने तीन लोगों को पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की थी, अब उसी क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है। इस बार ग्रामीणों ने गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में 6 से 7 लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जमकर बरसाए बेल्ट-थप्पड़
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ये लोग गायों को पकड़कर बूचड़खाने ले जाते हैं और उनका कत्ल कर देते हैं। सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और तालिबानी सजा देते हुए बेल्ट और थप्पड़ से उनकी पिटाई की। वीडियो में लोग कह रहे हैं कि ये गायों को बूचड़खाने ले जा रहे थे, जिन्हे पकड़ लिया गया। जिसके बाद इन पर बेल्ट और थप्पड़ों की बरसात कर दी गई।
पुलिस बोली- किसी ने नहीं दी शिकायत
यह वीडियो सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ये लोग एक लोडिंग वाहन में चार गायों को लेकर जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने इन्हें रोक लिया। इसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी वहां आ गए और इनकी पिटाई शुरू कर दी। जिन लोगों से मारपीट की जा रही है वे वीडियो में ग्रामीणों से माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है की किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।