गोपालगंज जिले में एक मनोनीत वार्ड सचिव के शरीर में 23 जगहों पर चाकू से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक तिरबिरवा वार्ड नंबर 11 के हबीब अहमद का पुत्र जावेद मुस्तफा था। उसका शव धान के खेत से बरामद किया गया। शक के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
तीन लोगों को हिरासत में लेने के लिए जब पुलिस गांव में गई तो मृतक के परिजन समेत अन्य ग्रामीण पुलिस की टीम से उलझ गए। इस दौरान ग्रामीण व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ ग्रामीणों ने पथराव भी शुरू कर दिया। इससे हिरासत में लिये गए एक युवक का सिर भी फट गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस तीनों को लेकर नगर थाने पर चली गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जावेद गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे तक अपने घर पर था। सुबह में परिजन जब उसके कमरे में गए तो वह गायब था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे तो तिरबिरवा वार्ड नंबर 10 में उसकी एक चप्पल मिली। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान उसका शव धान के खेत से बरामद किया गया।
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, मांझागढ़ थानाध्यक्ष विशाल आनंद, जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार, सब इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, एचएन राम व एएसआई राजेश राय समेत अन्य मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।