शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के गणेश तालाब इलाके में गुरुवार देर शाम को पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर जान दे दी। झगड़े के पीछे असली वजह मृतक द्वारा अपने ही बेटे पर 1 दिन पहले तेजाब फेंक कर हमला करना सामने आया है। जिसकी शिकायत करने मृतक की पत्नी थाने पर गई थी। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
पिता-पुत्र के बीच काफी समय से था विवाद
पुलिस के मुताबिक मृतक राजेंद्र सिंह शराब पीने का आदि था। बुधवार देर रात को मृतक ने अपने बेटे वरदान सिंह पर तेजाब से हमला कर दिया था। इन दोनों के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था। परिवार वालों का कहना है कि वरदान ने अपने पिता को शराब पीने से मना किया था। इससे नाराज होकर राजेंद्र ने वरदान पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना के बाद से ही बेटे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पत्नी गई थी थाने तो पति ने खा लिया जहर
दरअसल, बेटे पर तेजाब से हमला करने के बाद से ही पिता राजेंद्र सदमे में चला गया। बेटे से अस्पताल में मिलकर आने के बाद राजेंद्र ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और बाहर नहीं निकला। इसकी जानकारी देने पत्नी राजदुलारी थाने गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ा तो राजेंद्र बेड पर अचेत अवस्था में पढ़ा था। जिस को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस विभाग से लिया था वीआरएस
पुलिस के मुताबिक मृतक राजेंद्र सिंह कोटा एसपी ऑफिस में एलडीसी के पद पर तैनात थे। वो 2 साल पहले ही वीआरएस (वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम)ले चुके थे। वहीं उनका बेटा वरदान निजी कंपनी में काम करता है। अभी तक पुलिस की जांच में पिता-पुत्र के बीच शराब की बात को लेकर ही विवाद सामने आया है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है।