भिकियासैंण में दलित नेता जगदीश हत्याकांड मामले को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी समेत विभिन्न संगठनों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा में सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दोषियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा देने की मांग उठाई।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। कहा कि सवर्ण लड़की से शादी के बाद दलित नेता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कठम नहीं उठाया गया था। उन्होंने मृतक जगदीश के परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने समेत मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय महिला जनवादी की सुनीता पांडे, कनिष्ट ब्लॉक प्रमुख भैसियाछाना हेमा आर्या, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल, संतोष, विमल, संदीप, भरत, गणेश, रोहन, सुनीता, पूनम तिवारी, सुधीर, मनोज, विनोद, महेंद्र, सूरज, आशु, मंदीप, अभिषेक पांडे, नीरज सिंह, कुंवर राज समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।