मुंबई में कई घंटों के पावर कट के बाद फिर से जनजीवन सामान्य होने लगा है और रेल व अन्य आपातकालीन सेवाएं बहाल हो चुकी हैं.
राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने ट्विट करके जानकारी दी है कि रेलवे सेवा फिर से शुरू हो चुकी है और अन्य आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल शुरू की जा रही हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बहुत बड़े हिस्से में सोमवार को ग्रिड फेल होने के कारण बिजली चली गई थी. इससे मुंबई और आस-पास के महानगर क्षेत्र में जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा है.
इस वजह से लोकल ट्रेन सफ़र के बीच में ही रुक गईं थीं और कोरोना महामारी के बीच हो रहीं छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएँ बाधित हुई थीं.
जिन इलाक़ों में बिजली गई है उनमें मुंबई सेंट्रल, थाणे, जोगेश्वरी, वडाला, चेंबूर, बोरीवली, दादर, कांदीवली और मीरा रोड जैसे इलाक़े शामिल हैं.
मुंबई में सामान्य तौर पर बिजली नहीं जाया करती है.
महागनर में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्था बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट कर बताया है, “बिजली की सप्लाई टाटा की बिजली सप्लाई में गड़बड़ी के कारण बाधित हुई है. असुविधा के लिए खेद है.”
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत से और बीएमसी कमिश्नर से मुंबई में ग्रिड फेलियर को लेकर बात की. सीएम ने जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आदेश दिया हैं