मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह के विरुद्ध नरसिंहपुर जिले के महिला थाने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई भोपाल निवासी एक महिला की शिकायत पर की है। दर्ज किए प्रकरण में महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 से 2020 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस के मुताबिक, 43 वर्षीय महिला से थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह ने 12 नवंबर 2017 को मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से संपर्क किया था। 30 नवंबर 2017 को आरोपी ने महिला की सहमति के बिना जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दोबारा 18 जून 2018 को शादी का झांसा देकर नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान लंबे समय तक अमिताभ प्रताप सिंह पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा।
पीड़िता को जब उसके विरुद्ध बलात्कार और डकैती सहित अन्य मामलों की जानकारी लगी तो उसने बुरहानपुर और पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया। लेकिन अमिताभ प्रताप सिंह ने मानसिक और भावनात्मक दबाव बनवाकर शपथ पत्र लगवाकर मामला दर्ज नहीं होने दिया। इसी बीच उसने पीड़िता से पैसे लेने और उसके भाई पर हमला करने की साजिश रची। जिससे मानसिक दबाव में आकर पीड़िता ने आखिरकार केस दर्ज करवाया।
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि लालबाग थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह के खिलाफ नरसिंहपुर में रेप और अन्य मामले में शिकायत हुई थी। जिस पर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान टीआई को लाइन हाजिर कर दिया था। केस दर्ज होने के बाद अमिता प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।