गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा के पास निर्माणाधीन सोसाइटी में रविवार देर रात बदमाशों की घटना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद गनमैन, गार्ड और छह मजदूरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने बंदूक, छह मोबाइल और नगदी के अलावा साइट पर पड़ा लाखों का सामान लूट लिया और साथ लेकर आए वाहन में लादकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। कविनगर सीओ और एसएचओ ने घटना की जानकारी ली। देर शाम पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज करन सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
एनएच-9 स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसाइटी के अंदर ऑर्गेनिक होम्स नाम से निर्माणाधीन बिल्डिंग है। रात में भी निर्माण जारी रहने के कारण वहां गार्ड और गनमैन की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार रात भी छह मजदूर काम कर रहे थे, जबकि शाहजहांपुर निवासी गार्ड रितेष मिश्रा और फर्रूखाबाद निवासी गनमैन नरेंद्र यादव भी ड्यूटी पर मौजूद थे। मजदूरों के मुताबिक रात करीब तीन बजे छोटा हाथी में आए करीब 10-12 बदमाशों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में धावा बोल दिया।
पहले बंदूक लूटी फिर मोबाइल और सामान
बदमाशों ने सबसे पहले गनमैन नरेंद्र यादव से उसकी लाइसेंसी बंदूक लूटी। इसके बाद गार्ड, गनमैन और मजदूरों से छह मोबाइल लूट लिए। दो बदमाश बंधक बनाए गए लोगों के पास खड़े रहे, जबकि बाकी बदमाशों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कॉपर वायर, बिजली फिटिंग का सामान, सरिया समेत अन्य सामान लाद लिया। लूटे सामान की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। जाते वक्त बदमाश बंधक बनाए लोगों की जेब में रखी हजारों की नगदी लूट ले गए।