दिल्ली के लोधी कॉलोनी मीरा मार्ग पर एक नाले के निर्माण के दौरान पेड़ों को नुकसान पहुंचाने के मामले में दिल्ली सरकार के वन विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पर चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने पीडब्ल्यूडी को काम रोकने के लिए सितंबर में आदेश जारी किया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने सड़क के दोनों ओर खुदाई और सीमेंट डालने का काम जारी रखा जिससे कम से कम 30 पेड़ों को नुकसान पहुंचा।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने इस मामले में चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पीडब्लयूडी से 15 दिन के अंदर रकम भरने को कहा गया है। बता दें कि पर्यावरण कार्यकर्ता वी. खन्ना ने वन विभाग में कई शिकायतें दायर कर आरोप लगाया था कि कई पेड़ों के तने पर कंक्रीट डाली गई है और पीडब्ल्यूडी ने खुदाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया था, जिससे पेड़ों की जड़ों को नुकसान पहुंचा है।