नोएडा में एक व्यक्ति ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे कूदे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया मगर उसकी मृत्यु हो गई। युवक ने आत्महत्या का यह कदम क्यों उठाया? अभी इसका पता नहीं चल पाया है। ADCP नोएडा, आशुतोष द्विवेदी ने कहा है कि इस मामले में जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवक ने सोमवार की सुबह करीब 8 बजे ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शुरुआती जानकारी के आधार यह भी कहा जा रहा है कि घटना के वक्त युवक की पत्नी भी मेट्रो स्टेशन पर ही मौजूद थी। मृतक युवक की पहचान 47 साल के राजेश के तौर पर हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि राजेश ग्रेटर नोएडा में ही काम करता है। वो अपनी पत्नी को मेट्रो स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था।
नोएडा में मेट्रो स्टेशन सुसाइड प्वॉइंट्स की तरह बनते जा रहे हैं। इससे पहले इसी मार्च में भी एक महिला ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी थी। महिला ने नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की थी।
गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले साल 2019 में भी नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने इसी तरह चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित भी रही थी। घटना में युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला बताया गया था।