मध्य प्रदेश के बैतूल में फोरलेन पर तेज रफ्तार से जा रही स्कूल जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 20 बच्चों में से 10 बच्चे घायल हो गए इनमें दो की हालत गंभीर है। दोनों बच्चों को शाहपुर अस्पताल से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है घटना में ड्राइवर भी घायल हुआ है ।
घटना इतनी जबरदस्त थी कि जीप पलटने के बाद बरेठा की ओर आ रही जीप का मुंह शाहपुर की ओर हो गया और चारों पहिए भी ऊपर हो गए। सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी। वहीं भोपाल की ओर जाने वाले राहगीरों ने जब यह घटना देखी तो घायल बच्चों को अपने-अपने वाहनों से शाहपुर अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया। नाराज परिजनों ने फोरलेन पर हंगामा किया ।
बैतूल के शाहपुर के एक निजी स्कूल की जीप 20 बच्चों को लेकर भयावाड़ी और देशावाड़ी प्रतिदिन की तरह छोड़ने जा रही थी। दोपहर 1 बजे के दौरान जैसे ही जीप निशाना डेम के पास पहुंची। यहां पर चालक बच्चों को इधर-उधर सीट पर बैठने का प्रयास कर रहा था जिससे जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में जीप के चालक सहित 10 बच्चे घायल हो गए । इन बच्चों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।
परिजन सतीश का कहना है कि सूचना मिली थी कि बच्चों को स्कूल से ला रही तूफान जीप पलट गई हम लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे बैतूल से आ रहे कुछ लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया
डॉ यूपा वर्मा शाहपुर बी एम ओ का कहना है कि जानकारी मिली थी कि निशाना डैम के पास स्कूली बच्चों से भरी जीप का एक्सीडेंट हो गया है इस जीप में 20 बच्चे थे जिसमें 10 बच्चे घायल हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है इसमें दो की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है