राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शहर के एक कलयुगी बेटे ने शर्मनाक हरकत करते हुए अपने ही पिता को अर्धनग्न कर बेहरमी से उनकी पिटाई कर दी। कलयुगी बेटे की यह शर्मनाक करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना शहर के रातानाडा स्थित अजित कॉलोनी की है। जहां अपने ही घर के बाहर सड़क पर हैवान बेटा अपने पिता को बेहरमी से पिट रहा है। इससे भी हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि बेटा पिता को पीटता रहा लेकिन आसपास के लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे।
दरसअल जोधपुर शहर के रातानाडा स्थित अजित कॉलोनी में रहने वाला छत्रसाल नाम का कलयुगी बेटा आने ही पिता को बेहरमी से पिटाई करता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। शहर के रातानाडा स्थित अजित कॉलोनी में रहने वाले राजेन्द्र गौड़ की उनका ही बेटा अर्धनग्न कर बीच सड़क पिटाई करता रहा। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पहले घर के आगे रखी स्कूटी को पटक उसपर क्रिकेट बल्ले से तोड़फोड़ करता है। उसके बाद क्रिकेट बैट घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ फेंकता है। उसके बाद घर के बाहर लगे पानी के टैंकर को भी पटक अपने पिता से गाली-गलौच करता है। पिता राजेन्द्र गौड़ अपने बेटे को समझाने का प्रयास करता है। लेकिन हैवान बेटा अपने ही पिता की बेहरमी से पिटाई कर देता है। इससे भी हैरान करने वाली बात सीसीटीवी फुटेज में आसपास के लोग 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को बचाने नहीं आते। सभी लोग अपने घर से तमाशा देखते रहे।
आसपास के लोगों से भी कर चुका मारपीट
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कलयुगी बेटा छत्रसाल बदमाश प्रवृत्ति का है। अपने पिता के साथ ही बेहरमी से पिटाई करने से पहले वो अपने आसपास के पड़ोसियों से भी झगड़ा कर चुका है। पड़ोस में रहने वाले आलोक ने बताया कि छत्रसाल ने कई बार पड़ोसियों पर पत्थर से हमला भी किया। लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आलोक ने बताया कि उसके साथ भी छत्रसाल ने मारपीट कर उसके दांत तोड़ दिए थे। लेकिन उनकी शिकायत पर भी पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की और उसको गिरफ्तार तक नहीं किया।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
छत्रसाल के अपने ही पिता के साथ बेहरमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। रातानाडा थाना पुलिस में इस मामले पर शिकायत नहीं होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा लिया। जबकि बुजुर्ग पिता की पिटाई के वीडियो को देख सभी कलयुगी बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।