टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। संजू पिछले कुछ समय से भारत के लिए टी20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीम में उनसे थोड़ा बेहतर और सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई। सैमसन को मेगा इवेंट के लिए भारत के 4 रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं रखा गया है।
वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद से संजू सैमसन को टीम में जगह देने को लेकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के ट्रेंड शुरू किए। लोगों का ये कहना था कि केएल राहुल या ऋषभ पंत को बाहर करके संजू सैमसन को जगह मिलनी चाहिए। बता दें केएल राहुल और ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और रन बनाने के लिए वह संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ संजू को जो भी मौके मिले हैं, उसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।
हालांकि संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप चयन के बाद पहली बार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में संजू सैमसन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को बाहर करने की मुहिम को गलत ठहराया है। उनका मानना है कि राहुल और पंत टीम के लिए खेलते हैं और अगर वह उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं, तो ये अपनी टीम को नीचा दिखाने वाली बात होगी।
संजू ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा, ”मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं पांच साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब था। उस समय, भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी, और आज भी भारत नंबर एक टीम है।”
उन्होने कहा, “टीम में काफी क्वालिटी है और नंबर वन टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है। लेकिन साथ ही, आपको अपने बारे में भी सोचना होगा और दिमाग का सही फ्रेम में होना जरूरी है। सकारात्मक सोचें।”
पंत और राहुल को लेकर संजू सैमसन ने कहा, ”इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर इस बात की बहुत चर्चा हो रही है कि संजू सैमसन को केएल राहुल की जगह लेनी चाहिए। संजू को ऋषभ पंत की जगह लेनी चाहिए। मेरी सोच बहुत स्पष्ट है। केएल और पंत दोनों अपनी टीम के लिए खेलते हैं। मैं अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा, तो फिर मैं अपने देश को नीचा दिखा रहा हूं।”
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है। सीरीज का दूसरा मैच 25 सितंबर, जबकि तीसरा वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय ए टीम इस प्रकार है:-पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक। नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।