कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में बेकाबू वैन ने पैदल जा रहे दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर वैन भी सड़क पर पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार चालक और लिफ्ट लेने वाला युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतक एटा तथा आरोपी वैन चालक बुलंदशहर का रहने वाला है। घटना के वक्त वैन चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।
थाना जलेसर, जिला एटा के गांव पटना पक्षी विहार निवासी अविवाहित मोनू (22) कविनगर थाना क्षेत्र के लालकुआं में गांव के ही रहने वाले दोस्त अनिल (24) के साथ किराए के मकान में रहता था। दोनों लालकुआं की ही एक प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। बुधवार रात दोनों फैक्ट्री से कमरे पर जा रहे थे। जैसे ही वह लालकुआं इलाके में पहुंचे तो तेज रफ्तार वैन ने दोनों को कुचल दिया। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर वैन भी पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मोनू और उसके दोस्त अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए वैन चालक राकेश निवासी बुलंदशहर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में वैन में लिफ्ट लेने वाला अजय निवासी सुल्तानपुर भी घायल हुआ था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कविनगर एसएचओ अमित काकरान ने बताया कि मृतक मोनू के भाई राजकुमार की शिकायत पर वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दो दिन पहले ही गांव से लौटे थे मृतक दोस्त
मृतक मोनू के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि वह पांच बहन-भाई हैं। इनमें चार भाई और एक बहन है। मोनू सबसे छोटा था। बहन की शादी हो चुकी है। एक भाई उनके पास दिल्ली में रहता है, जबकि एक भाई आगरा में है। माता-पिता का देहांत हो चुका है।
मृतक मोनू के बड़े भाई ने बताया कि फैक्ट्री में काम न होने के चलते मोनू एक महीने पहले गांव चला गया था और वहां से दो दिन पहले ही लौटा था, जबकि अनिल भी चार-पांच महीने से गांव में था। वह भी मोनू के साथ ही लौटा था। परिजनों के मुताबिक मोनू और अनिल जिगरी दोस्त थे। दोनों साथ रहकर नौकरी करते थे। सड़क हादसे में दोनों दोस्त एक साथ दुनिया से रुखसत हो गए।