रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है और जंग के बीच से कई बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला किया गया है। दावा है कि उनकी कार के पास बम फेंका गया और वे बाल-बाल बच गए। हालांकि इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
‘पुतिन की लिमोजिन कार के पास बम से हमला’
दरअसल, क्रेमलिन के सूत्रों का हवाले से ‘द मिरर’ समेत कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन की लिमोजिन कार के पास बम से हमला हुआ और उनकी हत्या की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि पुतिन की कार के बाएं हिस्से में ‘तेज धमाका’ हुआ था और उसके बाद ‘बहुत धुआं’ भी निकला। हालांकि यह कब और कहां हुआ यह नहीं बताया गया है।
धमाके के बाद कार से निकला धुआं
उन्होंने दावा किया कि पुतिन की लिमोजिन कार को सुरक्षित तरीके दूसरी जगह ले जाया गया। इस घटना में पुतिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि यह सब तब हुआ है जब पुतिन कहीं से लौट रहे थे और इसी दौरान सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एक एंबुलेंस ने रोक दिया और फिर अगले ही पल पुतिन की कार में जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और फिर उसमें धुआं निकलने लगा।
पुतिन को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया
घटना के बाद कार को बमनिरोधक और बुलेटप्रुफ सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और आसपास फैले धुआं को हटाने की कोशिश की गई। इसके तत्काल बाद पुतिन को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था।
यूक्रेन में रूसी सेना को हो रहा नुकसान!
यह भी बात सामने आई है कि पुतिन की सुरक्षा में लगे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उधर ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पष्ट नहीं हुआ है कि पुतिन की हत्या का यह प्रयास कब हुआ था। बता दें कि पुतिन पर हमले का दावा ऐसे समय पर किया गया है जब यूक्रेन के पलटवार में रूसी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसको लेकर पुतिन की आलोचना भी हो रही है।