चम्पावत जिले के पार्टी ब्लॉक स्थित मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे खेलते-खेलते शौचालय की छत पर जा पहुंचे। इस दौरान जर्जर हो चुकी छत टूट गई। हादसे में चार अन्य छात्र घायल हुए हैं। उनका लोहाघाट में उपचार चल रहा है।
बुधवार को सुबह 10:30 बजे स्कूल में इंटरवल के दौरान बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह अपने बड़े भाई रिंकु और कुछ दोस्तों के साथ शौचालय की छत पर चढ़ गए। इसी दौरान करीब 10:40 बजे शौचालय की छत गिर गई।
छत गिरने की सूचना स्कूल के ही एक छात्र ने सहायक अध्यापक देवराम को दी। सहायक अध्यापक देवराम ने बताया कि घटना का पता लगते ही पाटी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग समेत अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि हादसे में चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसका बड़ा भाई रिंकू (10), छात्रा सोनी (8) और उसकी बहन शगुन (9) पुत्री श्याम सिंह के अलावा आठ वर्षीय हसीना बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया कि घायलों का उपचार डॉ. प्रिया रावत ने प्राथमिक विद्यालय में किया। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र चंदन के शव का पाटी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पाटी के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में घटी दुर्घटना दुखद है। घटना में एक छात्र की मौत हुई है। जबकि चार बच्चे घायल हैं। उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है। हादसे के कारणों की गंभीरता से जांच की जाएगी। सीएम ने भी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नरेंद्र सिंह भंडारी, डीएम, चम्पावत।
सीएम ने दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की, मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश
मौनकांडा की घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने हादसे में हताहत हुए छात्र चंदन के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम समय से अधिकारी करवाना सुनिश्चित करें।