मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सिद्धिपुर निपानिया गांव में स्कूली बच्चों का मैजिक वाहन पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मैजिक वाहन में ड्राइवर ने कई बच्चों को बैठा रखा था। गाड़ी ओवरलोड होने की वजह से पलट गई। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आ रही है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
उज्जैन जिले के तराना में स्थित अल्मा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने पर मैजिक वाहन उन्हें लेकर सिद्धिपुर निपानिया गांव जा रहा था। अचानक मैजिक की गुल्ली टूट गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली की पोल से टकरा गया। उस वक्त बिजली न होने से भारी दुर्घटना होने से बच गई। गाड़ी में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित हैं। थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि मैजिक वाहन बिजली की पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूट कर चार हिस्सों में बट गया। लोगों ने बताया कि बिजली का तार गाड़ी से चिपक गया। हादसे के वक्त बिजली नहीं थी। इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
तहसीलदार डीके वर्मा ने बताया कि वह मामले की जांच कर वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी देंगे। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी में ओवरलोडिंग करना नियम के खिलाफ है। उन्होंने कहा उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।