राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में हॉस्टल मालिक और लिजहोल्डर के बीच हॉस्टल को लेकर चल रहे विवाद की वजह से कोचिंग स्टूडेंट्स 10 घंटे तक परेशान होते रहे। इन छात्रों को हॉस्टल में ही बंधक बना लिया गया। छात्रों को न तो बाहर निकलने दिया गया और न ही उनके खाने के सामानों को अंदर आने दिया। ऐसे में पूरा दिन स्टूडेंट्स भूख से परेशान होते रहे।
वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश करती रही। लेकिन 1 घंटे बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए हॉस्टल मालिक को हिदायत दे डाली जिसके बाद हॉस्टल मालिक ने हॉस्टल का गेट खोला और छात्रों को राहत की सांस मिली।
दुबई में रहता है हॉस्टल मालिक अंदबिलब
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि विज्ञान नगर पुराना थाना रोड पर एक तीन मंजिला हॉस्टल बना हुआ है। यह प्रॉपर्टी अंदबिलब के नाम से है जो कि दुबई में रहता है। उसकी पत्नी सिबना इस प्रॉपर्टी को संभालती है। लेकिन सिबना तलवंडी में रहती है। हॉस्टल को छात्रों से भरवाने में आफताब नाम के एक व्यक्ति ने मदद की थी।
आफताब का कहना है कि उसने यह हॉस्टल लिज पर ले लिया था। लेकिन बाद में सिबना और उसका पति अपनी बात से मुकर गए। वही प्रॉपर्टी मालिक की पत्नी का कहना है कि आफताब और उसके साथ इस प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। ऐसे में शनिवार को सिबना हॉस्टल पहुंची और हाॅस्टल पर ताला लगा दिया। जिसकी वजह से करीब 25 स्टूडेंट्स हॉस्टल के अंदर कैद हो गए।
स्टूडेंट्स पुलिस से लगाते रहे बाहर निकालने की गुहार
10 घंटे तक हॉस्टल में बंधक बने छात्रों ने पुलिस को देखकर ही राहत की सांस ली और सभी स्टूडेंट हॉस्टल से बाहर निकालने की गुहार पुलिस से लगाते रहे। लेकिन पुलिस भी 1 घंटे तक छात्रों की मदद नहीं कर सकी। ऐसे में पुलिस ने बाल्टी से छात्रों के लिए ऊपर तक खाना पहुंचाया। छात्रों का यह भी कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अपने परिजनों को जानकारी दी थी। जिसके बाद परिजनों ने कोचिंग और पुलिस को सूचना दी। तब जाकर सभी स्टूडेंट बंधक से मुक्त हो सके।