दिल्ली पुलिस के एक 46 वर्षीय असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। एएसआई का शव उनके घर के अंदर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कमला मार्केट क्राइम ब्रांच दफ्तर में तैनात एएसआई यूनुस खान शनिवार को मीर दर्द रोड स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर 2.43 बजे पुलिस को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि जीबी पंत अस्पताल के सामने मीर दर्द रोड पर एएसआई को घर में मृत पाया गया और शव के पास दो बच्चे भी थे। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मृत पुलिसकर्मी की दूसरी पत्नी पहले से वहां मौजूद थी। 30 साल की हीना खान अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थी। उसने कहा कि उसके पति यूनुस खान क्राइम ब्रांच कमला मार्केट में तैनात थे।
एएसआई यूनुस के परिवार में 2 पत्नियां और 10 बच्चे हैं। मेवात की रहने वाली जरीना से उनके सात बच्चे हैं और मीर दर्द रोड पर रहने वाली हीना खान से तीन बच्चे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।
दिल्ली में संदिग्ध लुटेरों ने व्यक्ति को गोली मारी
वहीं, पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में 28 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध लुटेरों ने उस समय गोली मार दी जब वह उनका पीछा कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर डीटीसी डिपो, हरि नगर के पास तिलक नगर निवासी मनदीप सिंह के कंधे पर एक व्यक्ति ने हाथ रख दिया था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि मनदीप सिंह को लगा कि व्यक्ति ने उसकी सोने की चेन चुराने का प्रयास किया और उसने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। उस व्यक्ति के साथ दो अन्य लोग भी थे। जब मनदीप सिंह तीनों का पीछा कर रहे थे, तो उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी। मनदीप को पीठ में गोली लगी।
डीसीपी ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इस मामले में हरि नगर पुलिस थाना में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बंसल ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।