दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-46 के गार्डन गैलरिया बाजार स्थित एक जिम से एक युवक को बाहर बुलाकर उस पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत हुई इस वारदात के को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर-39 के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी अमित यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई अंकुश यादव सेक्टर-122 में रहता है और वह सेक्टर-46 स्थित जिम में एक्सरसाइज करने गया था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बरौला गांव निवासी पृथ्वी अवाना 6-7 लड़कों को लेकर पहुंचा और उसने अंकुश यादव को जिम से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना में अंकुश के सिर पर गंभीर चोट आई है। अंकुश को इलाज के लिए सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।