मध्य प्रदेश में दमोह जिले के सिंगपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत की हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। सोमवार को बारिश से बचने के लिए कुछ लोग अपने बचाव के लिए पास की एक झोपड़ी में चले गए। और उसी दौरान वहां बिजली गिर गई। जिससे हादसे एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी लगने के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और निजी वाहन से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान सुनील आदिवासी को मृत घोषित कर दिया। और अन्य दो लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।
दरअसल जिले के रहवासी सुनील आदिवासी के साथ कुछ अन्य लोग खेत पर काम कर रहे थे। लेकिन शाम के समय भारी बारिश हो रही थी। सभी लोग बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छुपे और इसी दौरान झोपड़ी गिर गई और लोग झुलस गए। इस घटना की सूचना मिलते ही 108 वाहन मौके पर पहुंचा।
बता दें कि मंगलवार की सुबह से राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। और मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बिजली और वज्रध्वनि के साथ आंधी और भारी वर्षा की संभावना है।
दरअसल, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने बताया कि 6 से 9 सितंबर 2022 के दौरान पूर्वी प्रदेश में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी और भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।