राजस्थान में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस पर गुंडों की तरह बर्ताव करने का आरोप लगा है। राजस्थान पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने एक व्यक्ति को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। इसके बाद हवालात में युवक की जानवरों की तरह धुनाई की गई। वही मेले में आयोजित कार्यक्रम के स्टेज पर चढ़े एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसका सिर फूट गया। पुलिसकर्मी की इस तानाशाही का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
थाने में युवक की धुनाई
पुलिस की दादागिरी का पहला मामला कुम्हेर थाने में देखने को मिला। पुलिस ने हाल ही में कुम्हेर थाना इलाके के गांव बेलारा कला निवासी युवक बबलू बेलारा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी बबलू बेलारा पर आरोप था कि उसने कुम्हेर कस्बे के रहने वाले ज्वाला प्रसाद और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला किया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।
विगत दिन कुम्हेर थाना पुलिस फरार आरोपी बबलू बेलारा को गिरफ्तार कर कुम्हेर थाने ले गई थी। जहां हवालात में बंद कर बबलू बेलारा के साथ पुलिस ने जानवरों की तरह मारपीट की। मारपीट के बाद जब उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
क्या कहना है चिकित्सक का?
कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश डागुर ने बताया कि कुम्हेर थाना पुलिस बबलू बेलारा नाम के एक युवक को मेडिकल कराने के लिए लाई थी। बबलू के शरीर पर दो जगह चोट के निशान हैं जहां सूजन आ रही है। यह चोट पुलिस की पिटाई के बाद नहीं लगे हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस की बर्बरता का दूसरा मामला
पुलिस की बर्बरता का दूसरा मामला कामा थाना इलाके में देखने को मिली है। जहां विगत रात एक मेले का आयोजन हुआ था। मेले में एक कार्यक्रम हो रहा था जहां स्टेज पर स्थानीय निवासी एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ गया था। उसी दौरान कामा थाने पर तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगराम पहुंचा और स्टेज पर चढ़े व्यक्ति को घसीटता हुआ जमीन पर काफी दूर तक ले गया। जिससे उस व्यक्ति का सिर फूट गया और वो खून से लथपथ हो गया।
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
कुम्हेर थाने में हवालात में बंद कर युवक बबलू बेलारा की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में जब ग्रामीण सीईओ बृजेश उपाध्याय से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं 2 घंटे बाद फ्री होऊंगा उसके बाद कुछ बता पाऊंगा।