रोहित शर्मा ने समय-समय पर साबित किया है कि उनके पास शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर है। चाहे वह दोस्तों के साथ बातचीत करते समय हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से भरे कमरे में हो। रोहित अपने जवाब से सबको चौंका देते हैं। वह ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड काफी रिलेक्स दिखते हैं। एशिया कप ग्रुप ए में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कूल नेचर को देखकर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन स्प्रू के साथ-साथ इरफान पठान और संजय बांगर भी तारीफ करते नजर आए।
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले शो के दौरान जतिन सप्रू, इरफान पठान और संजय बांगर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर चर्चा कर रहे थे और फैंटेसी गेमिंग में रुचि रखने वालों को टिप्स दे रहे थे। सप्रू इस दौरान बता रहे थे कि फैंटेसी टीम में हार्दिक को कप्तान चुनना चाहिए। इस दौरान कैमरा भारतीय प्रैक्टिस सेशन से उनके, इरफान और बांगर की तरफ आया और वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे दिखाई दे रहे थे। जतिन ने कप्तान को देखते ही बोला ”कप्तान तो एक ही है।”
भारतीय कप्तान ने ये सुनते ही बोला कि ‘मैं जा रहां हूं भाई।’ इरफान पठान और संजय बांगर हंसते हुए नजर आए। इरफान ने कहा, ”वह बिल्कुल नहीं बदला है। वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा वह 2007 में था और अब हम 2022 पर हैं। वह कूल है।”
भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाये।