राजस्थान की पाली पुलिस ने एक करोड़ कीमत की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पकड़ा गया तस्कर गुजरात सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने 985 कार्टून बरामद किए है। जिले की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी में जयपुर नंबर के 10 चक्का कंटेनर से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 985 कार्टून बरामद कर जम्मू में थाना आरएसपुरा (नया शहर) निवासी तस्कर गुरुचरण सिंह पुत्र करमचंद जट सिख (60) को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कंटेनर में गुजरात ले जा रहा था शराब
पाली एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि तस्कर ड्राइवर गुरु चरण सिंह हरियाणा से महंगी शराब अपने कंटेनर में लोड कर गुजरात ले जा रहा था। जिसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा एवं सीओ शहर अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर विक्रम सान्दू मय टीम द्वारा बुधवार को नेशनल हाईवे 162 पर नाकाबंदी की गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान सोजत से पाली की तरफ आ रहे उक्त संदिग्ध कंटेनर को रुकवा कर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसने विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 985 कार्टून छुपाए हुए मिले। पुलिस ने शराब से लोड कंटेनर को जब्त कर आरोपी तस्कर गुरुचरण सिंह को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की यह अवैध शराब की जब्ती की छठी बड़ी कार्रवाई है।