उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की ब्रान्च से 25 किलो सोना लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि मिल रहे इनपुट के आधार पर वे जल्दी ही लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचा जाएंगे। लूट की वारदात को देखा जाए तो यह हुबहू बिहार की गैंग और वहां हुई सोना लूट की तरह ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
दो दिन पहले यहां एयरपोर्ट रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन के स्थानीय ऑफिस में पांच लुटेरों ने सुबह 10:22 बजे गन पाइंट पर कर्मचारियों को धमकाया और लॉकर की तलाशी लेकर 25 किलो सोना व 11 लाख रुपये कैश ले गए। अब तक 23.45 किलो सोना लूटने की बात सामने आई थी, लेकिन एफआईआर में 25 किलो सोना लूट की बात कही गई है।
यह घटना इसी साल जून माह में बिहार में हुई घटना की तरह ही है। पटना में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में आठ किलो सोना लूटा गया था, उस कांड में भी लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे और गन पाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बनाया था। बिहार में इसी तरह सोना की लूट की और भी वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस भी इसी दिशा में काम कर रही है।
लुटेरे अपने साथ स्कैनर भी लाए थे :
पुलिस के मुताबिक, लुटेरे अपने साथ स्कैनर भी लाए थे। उसी से उन्हें जीपीएस डिवाइस का पता चला और उन्होंने उसे बाहर निकालकर फेंक दिया। लॉकर की तिजौरी की एक एक अलमारी को खोलकर सोने के आभूषण बैग में भरे।