हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के झलेड़ा में कबाड़ के गोदाम में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट हुआ है। गोदाम में काम कर रहे एक मजदूर की हादसे में की मौत हो गई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों को कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
मृतक की पहचान राजिंदर पुत्र बहादुर सिंह करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे रोजाना की तरह कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग अलग कर रहा था। इस कबाड़ की दुकान में मोटर साइकिल-कारों के अलावा भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक सामान जमा किया गया था। रोजाना की तरह किसी वाहन के पुर्जे को राजिंदर तोड़ रहा था तो अचानक से एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है।