लहंगे में छिपाकर लाखों रुपये की विदेशी करेंसी ले जा रहे एक शख्स को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग में मौजूद लहंगे से 1,85,500 सऊदी रियाल (सऊदी अरब की करेंसी) मिले हैं। इनकी कीमत 41 लाख भारतीय रुपये के बराबर बताई गई है। आरोपी यात्री को सीआईएसएफ ने कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तड़के सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट के भीतर तैनात थे। वह यात्रियों पर नजर रख रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे उन्होंने एक यात्री को संदिग्ध अवस्था में देखा। यात्री की पहचान भारतीय नागरिक मीसम रजा के रूप में हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि वह सुबह 7.30 बजे के स्पाइस जेट के विमान से दुबई जा रहा है। शक होने पर सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री के पास मौजूद बैग की तलाशी ली। उन्होंने यात्री के बैग में एक लहंगा देखा। जब इसे खोलकर देखा गया तो उसमें छुपाकर रखे गए 1,85,500 रियाल बरामद हुए।
इतना ही नहीं, काफी मात्रा में रियाल को बटन की शक्ल में लहंगे में लगाया गया था। इन्हें लेकर यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसे बरामद करेंसी सहित कस्टम को सौंप दिया गया।