राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में बढ़ रहे नशे के व्यापार को लेकर आवाज उठाने वाले एक वकील ने आत्मदाह कर लिया। वकील की मौत से नाराज लोगों ने आज घड़साना में बंद का आह्वान किया है। गुस्साएं लोगों ने राज्य सरकार से वकील के परिजनों के एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। स्थिति तनाव में लेकिन नियंत्रण में है। घड़साना बाजार पूरी तरह बंद रहा। परिजन एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने घड़साना पुलिस के कुछ अधिकारियों व जवानों पर विजय सिंह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को घड़साना पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। जनप्रतिनिधियों और परिजनों के द्वारा मांग की जा रही है कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। उल्लेखनीय है कि सिस्टम से प्रताड़ित घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ ने सोमवार को आत्मदाह कर लिया था।
नशे के खिलाफ चलाया था अभियान
पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ के द्वारा कुछ माह पूर्व नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया था, इस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा विजय सिंह झोरड़ को पीटा गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार विजय सिंह झोरड़ को प्रताड़ित किया जा रहा था। विजय सिंह ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ द्वारा आत्महत्या करना दुःखद, पूर्व में भी सीकर जिले के खंडेला में भी एक अधिवक्ता ने सिस्टम से प्रताड़ित होकर आतमहत्या कर ली थी। आम जन को न्याय दिलवाने की पैरवी करने वाले यदि इस तरह आत्महत्या करने लग जाए तो निश्चित रूप से यह सिस्टम पर लगाता है बहुत बड़ा सवालिया निशान। वहीं सांसद बेनिवाल ने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से दूरभाष पर वार्ता कर दिवगंत अधिवक्ता के परिजनों को न्याय दिलवाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की कही बात कही है।
रोलापा विधायकों ने किया प्रदर्शन
वकील के परिजनों के एक करोड़ रुपये मांग को लेकर आज घड़साना में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी पहुंचे। रालोपा प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने दोनों विधायकों के सोमवार को ही घड़साना पहुंचने के निर्देश दिए थे। रालोपा कार्यकर्ताओं ने आज घड़साना में प्रदर्शन किया और वकील के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।