राजस्थान के उदयपुर में सोने की लूट की बड़ी घटना हुई है। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने 12 करोड़ रुपये की 24 किलोग्राम से अधिक सोने की जूलरी लूट ली।
उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मणप्पुरम गोल्ड बैंक में पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए हथियारों से लैस इन बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और 23.45 किलोग्राम सोना व 11 लाख रुपये कैश लेकर भाग गए। इलाके में अफरा तफरी मचने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाने के आदेश दिए हैं।
रिवॉल्वर की नोक पर बनाया बंधक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब पौने दस बजे पांच बदमाश नकाब पहने और हेलमेट लगाए अंदर घुसे थे। बाद में उन्होंने नकाब भी उतार दिया। बैंक कर्मचारियों को रिवॉल्वर की नोक पर बंधक बना दिया। लॉकर की चाबी जिस कर्मचारी के पास थी, उसे लॉकर में ले गए और सोना व कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया।
करीब 24 किलो सोने की लूट
बदमाशों ने एक ग्राहक को भी बंधक बनाया था। बैंक अधिकारियों के मुताबिक 23.45 किलो सोना और 11 लाख रुपये कैश की लूट हुई है। एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट की वारदात हुई है। करीब 24 किलो सोना व 10 लाख रुपये लूटने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है। पुलिस ने कहा कि स्टाफ के सदस्यों ने छूटते ही घटना की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।