यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को स्कूल जाते समय करंट लगने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक आढ़ती ने अपनी दुकान के सामने सरिया का घेरा बनाकर उसमें करंट छोड़ दिया था। बच्चा सरिया छूने से करंट की चपेट में आ गया।
आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को आनन-फानन में करंट से छुड़ाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने परिवारीजनों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया जब जाकर वे वहां से हटे।
घटना, नीमगांव थाना इलाके के बेहजम की है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के पास ही बच्चे का घर था। बच्चा जैसे ही घर से निकला थोड़ी दूर पर एक परचून की दुकान के पास टिन पड़ी हुई थी। उसी में एक सरिया (लोहे की छड़) लगी थी। बच्चे ने जैसे ही उस सरिया को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा करीब 4-5 मिनट तक करंट की चपेट में रहा। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिवारीजन बच्चे को मृत देख बुरी तरह रोने लगे। परिवारीजनों ने दुकानदार और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर दुकानदार की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटने को तैयार किया। इसके थोड़ी देर बाद आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया।