दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। सदन में ऑपरेशन लोटस, विधायकों की खरीद फरोख्त, शराब घोटाला और मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड को चर्चा की जाएगी। इससे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद विधानसभा में होने वाली चर्चा में शामिल होंगे। विधानसभा की ओर से जारी दस्तावेज के अनुसार सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं गुरुवार को सीएम केजरीवाल अपने विधायकों के साथ ‘ऑपरेशन लोटस’ के फेल होने की प्रार्थना करने राजघाट गए तो कुछ देर बाद भाजपा के कार्यकर्ता वहां शुद्धिकरण के लिए गए और गंगाजल छिड़क आए। विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि आप ने विधानसभा को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक बनाना है
• स्पीकर महोदया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। इसपर चर्चा अगले सोमवार को होगी। स्पीकर महोदया ने सदन की कार्यवाही अगले सोमवार तक स्थगित कर दी।
• स्पीकर महोदया ने संकल्प स्वीकार किया।
• केजरीवाल के संबोधन के बाद परिवहन मंत्री ने संकल्प पारित करने का अनुरोध किया।
• केजरीवाल ने कहा कि मैं इस सदन में कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं जिससे कि जनता को यह विश्वास रहे कि उन्होंने जितने लोगों को यहां चुन कर भेजा है वे सब हीरे हैं।• केजरीवाल ने कहा कि मैं आज मोदी जी को 5 मुद्दे देता हूं। पहला, पेपर लीक मामला। दूसरा, मोदी जी के दोस्त का गुजरात में एक पोर्ट है। वहां 22,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया। वहां कोई CBI, ED नहीं। तीसरा, जहरीली शराब इन्हीं के आदमी बेचते हैं. उनके खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं। ये बुंदेलखंड गए थे सड़क का उद्घाटन करने, वो सड़क टूट गई। उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं। पांचवीं, दस लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए।
• केजरीवाल ने कहा कि मोदी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है। वो स्वार्थी हैं।
• केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा का गढ़ टूट रहा है। अगर हम ये ऐलान कर दें कि गुजरात में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो ये सब इंक्वायरी बंद हो जाएगी।
• केजरीवाल ने कहा कि मनीष ने सीएम की कुर्सी ठुकरा दी। मैंने पिछले जन्म में कुछ अच्छा किया था तभी मुझे इनके जैसा साथी मिला।
• केजरीवाल ने कहा कि सब झूठे आरोप लगा रहे हैं। 4-5 कमरे के सिसोदिया के घर में 14 घंटे तक रेड चलता रहा। वहां उन्हें अठन्नी भी नहीं मिला। जो 30-35 लोग आए थे उनके आने-जाने का खर्चा भी नहीं निकला।
• केजरीवाल ने कहा कि आज देश-विदेश के नेता दिल्ली आकर यहां का स्कूल देख कर जाते हैं। यहां का मोहल्ला क्लिनिक देखने आते हैं। यह तो देश के लिए गर्व की बात है। लेकिन इसे देख कर कुछ देश विरोधी ताकतें परेशान हो रही हैं।
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी बच्चे से पूछा जाए कि केंद्र का शिक्षा मंत्री कौन है तो उसे नहीं पता होता है लेकिन आज सबको पता चल गया है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं।
• आप नेता गोपाल राय ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो चुकी है। इसको मोदी नहीं ठीक कर सकते। इसका समाधान केवल केजरीवाल के पास है। भाजपा केजरीवाल को जितना चोट देगी वो गुजरात के लोगों के दिलों में उतना ही घर बनाते जाएंगे। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जितना झूठ बोलते जाओगे उतनी कब्र खुदती जाएगी।
• आप नेता राजेश गुप्ता ने कहा- दिल्ली के दो हीरो केजरीवाल और सिसोदिया अपने पूरे बानर सेना के साथ मोदी जी के लंके को फूंकने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के विधायकों को आप में शामिल होने का ऑफर देता हूं। 20 करोड़ खोखा तो नहीं लेकिन 20 करोड़ लोगों की दुआएं जरूर उन्हें मिलेगी।
• आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा- एक ऐसा वक्त था जब आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बहुत घमंड था। उस वक्त वो कई सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं हारे थे। लेकिन वो भारत आए और यहां राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी ने उन्हें हरा दिया। मोदी जी को भी बहुत घमंड है। उनका घमंड केजरीवाल और सिसोदिया की जोड़ी तोड़ रही है।
• आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा- अडानी की कंपनी नया ईस्ट इंडिया कंपनी।
• आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा- मोदी जी 2024 के बाद झोला लेकर जाएंगे तो कहां जाएंगे ? गुजरात में केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है यह कह कर भारती ने कसा पीएम पर तंज।
• आप नेता भावना गौड़ ने कहा कि- भाजपा का सपना है पूरे देश से विपक्ष को खत्म करना। ये लोग चाहते हैं कि पूरा देश मोदीमय हो जाए।
• संजय झा ने कहा- ऑपरेशन लोटस, दिल्ली के विधायकों पर न करो फोकस, नहीं तो पूरे देश में हो जाओगे बोगस
• आप नेता संजय झा ने कहा- ED, CBI, IT, ये सब भाजपा के पहलवान हैं। फर्जी लुकआउट नोटिस जारी करवाना भाजपा की एक चाल थी।
• आप नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि गुजरात के युवा केजरीवाल पर करने लगे हैं भरोसा। उन्होंने प्रवेश वर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो गोडसे के भक्त हैं लेकिन अब उन्हें गांधी जी की चिंता होने लगी है।
• आप नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग कल राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने गए थे। भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने ऐलान किया कि उनके कार्यकर्ता जाकर उस जगह गंगाजल का छिड़काव करेंगे। क्या भाजपा छुआछूत करती है ?
• लंच ब्रेक- सदन अब दोपहर 2 बजे से चलेगा।
• आप नेता रोहित महरौलिया ने कहा- मैं मनीष सिसोदिया से अनुरोध करता हूं कि वो NCERT को एक पत्र लिखकर सलाह दें कि वो अपने पाठ्यक्रम में सरकार कैसे बनाई जाती है उसे शामिल करें। उस पाठ्यक्रम में यह बताएं कि कैसे भाजपा सरकार गलत तरीकों से सरकार बनाती है जिससे बच्चों को यह पता चल सके कि देश में क्या-क्या हो रहा है।
• आप नेता सुरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम मनीष सिसोदिया का साथ देंगे, अगर खून भी देना पड़े तो दूंगा।
• आप नेता प्रमिला टोकस ने कहा कि आप के सारे विधायक अनमोल रत्न हैं। इनका कोई मोल नहीं लगा सकता।
• प्रवीण कुमार ने कहा- BJP का मतलब भुनी जली पार्टी
• प्रवीण कुमार ने कहा- भाजपा ने अब तक 12 विधायकों को दिया भाजपा में शामिल होने का ऑफर।
• प्रवीण कुमार देशमुख ने कहा- दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2013 में भी हो गया था फेल।
• वंदना कुमारी ने कहा- हम किसी की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
• वंदना कुमारी ने कहा- मैं सीबीआई से मैं यह पूछना चाहती हूं कि उन्हें मनीष सिसोदिया के घर से क्या मिला ?
• ऋतुराज गोविंद ने कहा- शिंदे और सिंधिया ने जो किया खेल उसे सिसोदिया ने किया फेल।
• सिसोदिया ने कहा- मैं दिल्ली के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आपकी वोट की ताकत से हम आए हैं, आपने हमें खरीद लिया है अब हमें कोई नहीं खरीद सकता।
• सिसोदिया ने कहा- सरकार गिराने की यह एक बहुत बड़ी साजिश है। मैं कभी नहीं टूटने वाला हूं।
• सिसोदिया ने कहा- मुझे पद का लालच नहीं है। मैं यहां शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने आया हूं। और यह केवल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं।
• सिसोदिया ने कहा- एक आदमी मेरे पास मैसेज लेकर आया, कहा- ये लोग बहुत खतरनाक लोग हैं। इनसे बचना है तो केजरीवाल का साथ छोड़कर इनके साथ हो लो। मौका है, बात कर लो विधायक साथियों से आपको मुख्यमंत्री बनवा देंगे।
• सिसोदिया ने कहा- सीबीआई हेडक्वार्टर – भाजपा हेडक्वार्टर बन गया है।
• सिसोदिया ने कहा- मोदी जी किसी का अच्छा काम देख कर असुरक्षित हो जाते हैं। यह बताती है कि हमारे पीएम की सोच कितनी घटिया है।
• सिसोदिया ने कहा- मैं सात साल के अनुभव के तौर पर कह रहा हूं सीरियल किलर की तरह जो तुम सरकारों के मर्डर में मेहनत लगाते हो, उससे कम मेहनत में स्कूल बेहतर हो सकते हैं। उससे कम मेहनत में अस्पताल बन जाता है। लेकिन उधर तो ध्यान नहीं है, ध्यान तो इस पर है कि सरकार कैसे गिराएं। एफआईआर फर्जी है, हमारी तारीफ सच्ची है। 2015 से अब तक दिल्ली में 700 स्कूल इमारतें बनाईं।
• सिसोदिया ने कहा- 14 घंटों तक रेड चला पर सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला। मेरा फोन, लैप्टाप, सब ले गए।
• मनीष सिसोदिया ने कहा- धूल में लट्ठ मारने का काम किया सीबीआई ने क्योंकि पहली बार मैंने देखा कि सूत्रों के हवाले से मुझपर आरोप लगाए गए।
• उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- सभा में भारतीय खोखा पार्टी के लोग नहीं हैं।
• दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनी हुई सरकारों का कत्लेआम किया जा रहा है। सरकारों को पैसे, एजेंसियों के दम पर गिराने का काम चल रहा है और यह बाज़ार वे (भाजपा) दिल्ली में भी लगा रहे थे। भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का सिलसिला शुरू किया है। इस पर चर्चा हो इसलिए सदन बुलाया है
• कैलाश गहलोत ने कहा- सरकार के अच्छे काम गिनाने बैठूं तो पूरा दिन खत्म हो जाएगा।
• कैलाश गहलोत ने कहा- मनीष सिसोदिया आजाद भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री।
• कैलाश गहलोत ने कहा- कुछ ताकतें आम आदमी पार्टी के अच्छे कामों को रोकना चाहती हैं।
• आप नेता ने कहा- पूरे देश की जनता जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ है उसे देख कर गुस्से में है।
• स्पीकर ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को बधाई दी।
• 16 अगस्त 2022 को अमरनाथ में बस दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के लिए सदन में 2 मिनट का मौन
• स्पीकर ने कहा कि विषय को ध्यान में रखकर वक्तव्य दें।
• स्पीकर ने कहा कि यह सदन महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।
• सत्र की शुरुआत में आप के नेताओं ने लगाए ‘खोखा-खोखा 20 खोखा’ के नारे।
• आप विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि जब बीजेपी उन्हें पैसे का लालच देने में नाकाम रही तो उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली पुलिस में इसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
• केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश दी है। उन्होंने दिल्ली सरकार को गिराने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं।
• दिल्ली कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सदन के विशेष सत्र में ‘शराब घोटाले के बारे में झूठ बोलने के लिए’ माफी मांगनी चाहिए।