यूपी के लखीमपुर खीरी में दबंगों द्वारा एक गरीब पर कहर ढहाने का मामला सामने आया है। मामला कस्बे का है। यहां कुछ लोगों के द्वारा झोपड़पट्टी का बनाया गया एक व्यक्ति का घर ट्रैक्टर की मदद से गिरा दिया। दो दिन बाद घर गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लेते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पलिया भीरा रोड पर स्थित एक स्कूल के पास फार्मर की जमीन पर उनके बुजुर्गों की सहमति से एक गरीब ने घर बनाया था। बताया जाता है कि फार्मर की सहमति से बनाए गए घर का मालिक उनके वहां मजदूरी करता था। फार्मर के परिजनों की मानें तो उनके बुजुर्गों ने पुराने समय से काम करने वाले कर्मचारी को कुछ जगह सिर छिपाने के लिए दी थी। आरोप है कि उक्त व्यक्ति का परिवार धीरे-धीरे पास की खाली जमीन पर टीन डालकर कब्ज करने लगा। जब भूमि के मालिक ने अतिरिक्त भूमि पर किए जा रहे कब्जे के लिए मना किया तो वह नहीं माने जिस पर उनके द्वारा अपनी भूमि को खाली कराया गया।
वहीं पीड़ित का आरोप है कि वह लंबे समय से उक्त भूमि पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। लेकिन दो दिन पूर्व बड़ी संख्या में पास के फार्मर लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से उनके घर को जबरन गिरा दिया। दिनदहाड़े एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष का मकान गिराए जाने की जानकारी आखिरकार पुलिस को क्यों नहीं लग सकी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में क्यों आई? ऐसे कई सवाल हैं जो भीरा पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। फिलहाल हरकत में आई भीरा पुलिस ने तीन लोगों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।