बिहार में महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी से सियासी बवाल मचा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा ने इसे बीजेपी की रेड बताया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी नेताओं को डराने के लिए इन्होंने फ्लोर टेस्ट का दिन ही रेड के लिए चुना है। ईडी, सीबीआई सभी संस्थाएं बीजेपी के लिए काम करती हैं।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने बुधवार को कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है। आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं। आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए। ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है। कल ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये लोग (BJP) इस स्तर पर जाएंगे। एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसकी जद में आएंगे। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है। हम बिहारी हैं टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं हैं।
इन नेताओं के घर हो छापेमारी
सीबीआई ने बुधवार सुबह पटना स्थित आरजेडी सांसद अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुधीर राय के घर छापा मारा। इसके अलावा मधुबनी स्थित आरजेडी सांसद फैयाज अहमद के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची। सांसद अशफाक करीम से संबंधित कटिहार मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में की जा रही है। इस केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके करीबी नामजद आरोपी हैं।