केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है। राकेश टिकैत ने कहा- जिसका बेटा जेल में हो उसे गुस्सा तो आएगा ही। दरअसल पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुए किसान महाधरना कार्यक्रम के बाद अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ करार देते हुए कहा कि जब कार चलती है तो कुत्ते भौंकते हैं और कई बार तो उसका पीछा भी करने लगते हैं।
अजय मिश्रा टेनी ने कहा था- मान लीजिए मैं एक कार में लखनऊ जा रहा हूं और यह अच्छी गति से जा रहा है। कार को देख सड़क के किनारे कुत्ते भौंकते हैं या कार का पीछा करते हैं। यह उनका स्वभाव है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। हमारा यह स्वभाव नहीं है। चीजें खुद-ब-खुद सामने आ जाएंगी और मैं सभी को जवाब दूंगा। आपके समर्थन से मुझे पूरा भरोसा है।’
इसके बाद उन्होंने कहा था- दुनिया में कोई भी आपको निराश नहीं कर पाएगा। राकेश टिकैत कितने भी आ जाएं – मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं, ‘दो कौड़ी का आदमी है’, उन्होंने दो चुनाव लड़े और अपनी जमानत खो दी (बुरी तरह से हार गए)। एक व्यक्ति विरोध करता है तो मैं जवाब नहीं देता। अगर उसकी राजनीति इस वजह से बची है, तो बचे रहने दो। मैंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में किसानों का 72 घंटे का महाधरना आयोजित हुआ था जिसमें अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की गई थी। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा था कि ‘मैं छोटा आदमी हूं, वह बड़ा व्यक्ति है, मैं 50,000 लोगों को विरोध के लिए लखीमपुर ले गया ताकि वह नाराज हो जाए। लखीमपुर में गुंडाराज है और लोग उससे डरते हैं। हम लखीमपुर को मुक्त करने के लिए अभियान चलाएंगे।