मध्य प्रदेश के खंडवा-खरगोन के बीच बने मोरटक्का ब्रिज से एक बेटी ने आत्महत्या के इरादे से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। पानी का तेज बहाव होने के कारण लड़की का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम उसकी सर्चिंग में लगी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती, पिता के शराब के लत और प्रताड़ना से परेशान थी।
एसडीओपी रवींद्र वास्कले ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में लड़की की आवाजाही कैद हुई है। लड़की सफेद कुर्ता और जींस पहने ब्रिज से गुजर रही थी। उसके एक हाथ में छाता व दूसरे हाथ में बैग था। इन्हें नदी में फेंकने के बाद युवती भी ब्रिज से नीचे कूद गई। नर्मदा का तेज बहाव उसे बहा ले गया। वह कुछ ही दूर जाकर ओझल हो गई। 20 साल की लड़की की पहचना कृष्णा के तौर पर हुई है। लड़की के पिता का नाम दिनेश पंवार निवासी बासवा, सनावद (जिला खरगोन) के रूप में हुई है। लड़की की तलाश जारी है।
पिता की शराब की लत से थी परेशान
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि कृष्णा की मां नहीं है। पिता आठ साल पहले बासवा से पीथमपुर चले गए। वह वहां काम करने लगे। लेकिन कुछ महीनों से दिनेश को शराब की ऐसी लत लगी कि उसने काम पर भी जाना छोड़ दिया। इस बात से कृष्णा काफी परेशान थी। आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी।
मटमैला पानी से तलाश करने में आ रही समस्या
लड़की को एनडीआरएफ व होमगार्ड के जवान नर्मदा में तलाश रहे हैं। गोताखोर भी नदी में डुबकी लगा रहे हैं। तेज बहाव और मटमैला पानी गोताखोरों के लिए परेशानी बना हुआ है।