राजस्थान के भरतपुर स्थित कामां कस्बे में गत देर रात एक चोर दुकानदारों के हत्थे चढ़ गया। दुकान के अंदर बंद कर इस चोर को सभी ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी जान पर बन आई। थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद चोर ने कामां कस्बे में की गईं अन्य चोरियों का गुनाह भी कबूल किया।
पहले भी कर चुका है कई चोरी
यह चोर कामा कस्बे में पहले भी कई बार चोरी कर चुका है। जमकर पिटाई करने के बाद दुकानदारों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदारों और व्यापारियों की भीड़ एक दुकान के अंदर शटर बन्द कर इसको पीटती रही। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार लोहे की सरिया और डंडों से चोर की पिटाई कर रहे हैं। कामा पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ही दुकान के अंदर बंद करके व्यापारी व दुकानदार चोर की पिटाई करते रहे।
चोर की पिटाई के वीडियो हुए वायरल
व्यापारियों व दुकानदारों द्वार चोर को दी गई थर्ड डिग्री का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कामां कस्बे में किराना व परचून की दो दुकानों में लगातार चार बार चोरी हुई थी और चोर को सीसीटीवी फुटेज में देखा भी गया था। पूर्व में चोरी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, मगर यह चोर पुलिस के हाथ नहीं आ पाया था। पुलिस से बेफिक्र यह चोर फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली से कामां कस्बे के उसी बाजार में पहुंचा था जहां उसने पहले से 4 बार चोरी की थी। सीसीटीवी में चोर की शक्ल को पहचान चुके दुकानदार और व्यापारियों ने भीड़ के साथ चोर को दबोच लिया और फिर उसे थर्ड डिग्री देकर सच उगलवा लिया।