बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके में बीते 24 घंटे के भीतर दो खौफनाक वारदातें हुईं। सोमवार रात को अपराधियों ने मर्डर केस के चश्मदीद गवाह पर कई राउंड दनादन फायरिंग की। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे दो लोग जख्मी हो गए। वहीं, मंगलवार सुबह एक युवक ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया। बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद भीड़ ने हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दीघा थाना इलाके के कुर्जी पुल पर मंगलवार सुबह 65 वर्षीय वृद्ध सुखदेव चौधरी पर एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। कुर्जी पुल के पास ही सुखदेव का घर है। आरोपी युवक ने उनकी गर्दन को तलवार से काट दिया। बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। बाद में उसे दीघा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पाटीपुल में अपराधियों ने चलाई दनादन गोलियां, दो घायल
इससे पहले सोमवार रात करीब बजे अपराधियों ने दीघा थाना इलाके के पीलापुल पर हत्याकांड के गवाह कारोबारी परमेश्वर राय को टार्गेट करके दनादन गोलीबारी कर दी। अपराधियों ने कारोबारी को दुकान से घर तक करीब डेढ़ सौ मीटर तक दौड़ाया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। मगर रास्ते से गुजर रहे दो लोग गोलीबारी में जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परेश्वर ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दीघा थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।