हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार सुबह एक प्राइवेट बस और कार की भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह खेटवास पेट्रोल पंप के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। कार और बस में टक्कर की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मारुति कंपनी की स्टाफ बस कर्मचारियों को लेकर फरुखनगर से गुरुग्राम जा रही थी। बस जैसे ही खेतावास पेट्रोल पंप के पास पहुंची वैसे ही यू टर्न लेती कार से जा टकराई। बस की रफ्तार तेज होने के चलते बस कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस भिड़ंत की की तमाम तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई हैं।
मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करने के साथ ही शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।