गुरुग्राम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती और रंगदारी मांगने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों की उम्र महज 19 से 25 साल के बीच है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
गुरुग्राम पुलिस की सीआईए सोहना टीम ने फिरौती मांगने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय ऋतिक, 20 वर्षीय गुलशन, 24 वर्षीय बंटी और संदीप उर्फ सैंडी के रूप में हुई है।
एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 100 एटीएम कार्ड, 62 सिम कार्ड और 23 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोप है कि इस गैंग के सदस्य दुबई और पाकिस्तान के नंबर से फोन कर धमकाते और फिरौती मांगते थे।
फिरौती का पैसा दुबई के जरिए पाकिस्तान पहुंचता था। यह आरोपी सोहना के प्रॉपर्टी डीलर को भी लगातार धमकी दे रहे थे। इन आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। गुरुग्राम पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर इस गैंग के अन्य आरोपियों से तफ्तीश में जुटी है।