मध्य प्रदेश के धार जिले में संचालित कस्तूरबा कन्या छात्रावास में रहने वाली मासूम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का एक मामला सामने आया है। छात्रवास में रहने वाली छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, गुरुवार को दिन में उसका स्वास्थ्य बिगड़ा और उसे बुखार आया। दवा लेने के बाद बच्ची हॉस्टल में ही आराम कर रही थी। लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक बेसूध हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। और जब उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें वहां बच्ची की मौत की खबर मिली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर एसडीएम राहुल सिंह चौहान समेत कई अधिकारी कस्तूरबा आश्रम पहुंचे। जहां आश्रम की छात्राओं से चर्चा कर खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता उजागर होने पर एसडीएम द्वारा आश्रम अधीक्षक रंजना वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
इसे लेकर एसडीएम ने बताया कि बालिका की तबीयत बिगडने पर दवा दी गई थी, जिसके बाद आज मौत हो गई है। फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका के हॉस्टल में नहीं रुकने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार वर्षा पिता राकेश उम्र 11 वर्ष कक्षा छठवीं की छात्रा कस्तूरबा आश्रम तिरला में रहती थी। दो महिला अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। इस पूरे मामले से एसडीएम ने धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन को भी अवगत करा दिया है।