मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का पप्रकोप जारी है। प्रदेश को सड़कों के हाल बेहाल हो गए है। कई जिलों में तो बाढ़ के हालात बनें हुए हैं। ऐसे में इंदौर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बारिश के चलते गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए दो बच्चे नहाते वक्त अचानक डूब गए। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार दोनों ही बच्चे नाबालिग 14 और 16 साल के है। मृतकों के परिजनों को जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। यह घटना इंदौर शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर की बताई जा रही है। बारिश का पानी गड्ढे में भर गया था। दो नाबालिग बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद नहाने के लिए गए थे। और उसी समय हादसे का शिकार हो गए।
वहीं गड्ढे में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शवों को बरामद किया है। बता दें कि मृतकों की पहचान अभिषेक उम्र 14 वर्ष और साहिल उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी बाणगंगा के रूप में हुई है।
ऐसे हादसे अक्सर भारी बारिश के कारण होते है। उधर मौसम विभाग ने भी 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद चिंताजनक बताया हैं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैं। नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिले में अति भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं रीवा ,भोपाल ,ग्वालियर चंबल और नर्मदापुरम संभाग के साथ प्रदेश के लगभग 18 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी ,कटनी ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी ,बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन ,शाजापुर और आगर में भारी बारिश का अलर्ट है।