राजस्थान के जालौर जिले में गुजरात के एक बेरोजगार युवक ने नर्मदा नहर में बच्चे को फेंक दिया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जालौर जिले के सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर गांव में युवक ने अपने 11 माह के बच्चे को नर्मदा नहर में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। सांचौर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आचार्य ने बताया कि गुजरात के नलोधर गांव निवासी मुकेश ने बिहार के मुज्जफरनगर निवासी ऊषा से लव मेरिज की थी। इसके बाद दोनों अहमदाबाद में रहने लगे।
नौकरी छूटने के बाद अहमदाबाद में भीख मांगने लगा
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद वो अहमदाबाद में भीख मांगने लगा। बेरोजगारी से परेशान दंपती ने बच्चे सहित कांकरिया तालाब में कूदकर आत्महत्या करने का विचार बनाया। लेकिन वहां पर लोगों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण दोनों ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी से 11 माह के बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़ने की बात कही। पत्नी की सहमति के बाद युवक दोनों को सिद्धेश्वर लेकर पहुंचा। यहां वो बच्चे को लेकर दादा-दादी के पास छोड़ने की बात कहकर निकला। इस दौरान पुलिस मित्र को दंपती पर शक हुआ। उसने दंपती से बच्चे के बारे में पूछा तो मुकेश ने हड़बड़ी में अपना फोन नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
पूछताछ के बाद पुलिस ने नहर में बच्चे की तलाश शुरू की। शुक्रवार को बच्चे का शव घटनास्थल से 20 किमी दूर तेतरोल गांव के पास से बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करके नगर पालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पहले आरोपी पिता ने अपनी पत्नी से बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़ने की बात कही थी।